अल्मोड़ा: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी दो दिवसीय निजी दौरे पर आज अल्मोड़ा पहुंची। विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में 2016 से पूर्व की नियुक्तियों पर उठ रहे सवाल को लेकर स्पीकर ऋतु खंडूरी ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए वह इस मामले में ज्यादा कुछ कहेंगी। खंडूड़ी ने कहा कि जनता बैकडोर भर्ती मामले की जांच के लिए हायर की गई कोटिया कमेटी की रिपोर्ट को पढ़ें और देखे की दोनों नियुक्तियों में क्या फर्क है।
स्पीकर खंडूड़ी ने कहा कि आगामी बजट सत्र गैरसैंण में होगा। सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय पूरी तरह तैयार है। सुचारू रूप से बजट सत्र संपन्न कराया जाएगा।
स्थायी राजधानी गैरसैंण का समर्थन करते हुए ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि वह सरकार को बधाई देती है कि उन्होंने गैरसैंण का ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने जैसा महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि 2016 के बाद विधानसभा में हुई तदर्थ नियुक्ति मामले में डी.के कोटिया समिति की रिपोर्ट के बाद स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने 228 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था। वही, विपक्ष उन पर निजी कारणों से विधानसभा में 2016 से पहले के बैकडोर भर्ती वालों को बचाने का आरोप लगा रहा है। विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर एकसमान कार्रवाई की मांग की जा रही है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के सर्किट हाउस पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान की भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, जिला उपाध्यक्ष बीना नयाल, देवाशीष नेगी, रमा जोशी, देवेंद्र सतपाल, अजय वर्मा, मनोज जोशी, अर्जुन बिष्ट, कृष्णा सिंह, मनीष जोशी, धर्मवीर आर्य, रेखा आर्य, नरेंद्र बिष्ट, गोविंद मटेला, ललित मेहता, दीक्षित जोशी, राधिका जोशी, प्रेम मेर, आशीष कुमार, दीक्षांत पवार, सलमान अंसारी, आशु गोस्वामी, चंदन रावत, चंदन बहुगुणा, मुकुल कुमार, पारस कांडपाल, प्रकाश बिष्ट, निखिल टम्टा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिलाधिकारी वंदना व एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का स्वागत किया। इस दौरान स्पीकर खंडूड़ी ने संक्षिप्त बैठक में जिलाधिकारी व एसएसपी से कई मुद्दों को चर्चा की।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/