Breaking News
News logo
News logo

23 फरवरी को शिक्षा मंत्री आवास पर धरना देंगे प्रशिक्षित बेरोजगार

देहरादून। बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग उठाई है। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी से भी मुलाकात कर मांग उठाई कि शिक्षा विभाग में एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रकिया बिना किसी ठोस वजह से रुकी हुई है। यदि उनकी मांग पर जल्द अमल न हुआ तो बेरोजगार अपने परिजनों के साथ 23 फरवरी को शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना देंगे।

 

बता दें कि विभाग ने वर्ष 2018 से 2020 एवं 2021 में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के 3099 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, लेकिन अब तक मात्र 1700 पदों पर ही नियुक्ति पूरी हो पाई है। विभाग ने शेष 1000 से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को रोका हुआ है जिससे बीएड प्रशिक्षितों में रोष है ।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …