Breaking News
Dream 11
Dream 11 logo

Dream 11: कुमाऊं का ये शख्स बना रातों रात करोड़पति… 49 रुपए लगाकर जीते 1 करोड़ रुपए

देवेंद्र और उनके परिजनों में खुशी की लहर

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: करोड़पति बनने के लिए कई लोग Dream 11 में टीम लगाकर अपनी किस्मत आजमा रहे है। जिसमे चंद लोग करोड़पति बन रहे है और अधिकांश लोगों के हाथ निराशा लग रही है। नैनीताल जिले के रामनगर निवासी देवेंद्र सिंह रावत ड्रीम 11 की बदौलत करोड़पति बन गए हैं।

Devendra singh rawat

देवेंद्र रावत एक रिजॉर्ट कर्मचारी हैं। जिन्होंने ड्रीम 11 में टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए जीते हैं। उन्होंने मात्र 49 रुपए लगाकर टीम बनाई थी, जिसने उनकी किस्मत खोल दी है। वहीं, एकाएक करोड़पति बनने पर देवेंद्र और उनके परिजनों में खुशी की लहर है।

दरअसल, देवेंद्र सिंह रावत रामनगर के ढेला गांव के रहने वाले हैं। वो एक रिजॉर्ट में बतौर कर्मचारी काम करते हैं। देवेंद्र रावत ने मीडिया को बताया कि वो लंबे समय से ड्रीम 11 में टीम बनाते आ रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन पहली बार उन्हें एक करोड़ रुपए जीतने का मौका मिला है।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

जयंती पर याद किए गए नृत्य सम्राट उदय शंकर

अल्मोड़ा। उदयशंकर संगीत एवं नाट्य अकादमी, फलसीमा में नृत्य सम्राट स्व. उदय शंकर की 125 …