इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में दो युवक व एक महिला शामिल हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी नंबर की कार में सवार पर्यटक चकराता की ओर घूमने जा रहे थे। कालसी-चकराता मार्ग पर साहिया से पहले संभू की चौकी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। कार सवार राजेंद्र सैनी गंभीर रूप से घायल हैं, जिसे उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया गया है।
मृतकों के नाम
ऋषभ जैन पुत्र अनिल जैन, उम्र 27 वर्ष, निवासी पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद
सूरज कश्यप, निवासी ग्राम दुहाई गाजियाबाद उम्र 27 वर्ष
लवलीना वर्मा उर्फ गुड़िया पत्नी संतोष वर्मा, उम्र 40 वर्ष, निवासी- छोटा बाजार शाहदरा दिल्ली
घायल का नाम
राजेंद्र सैनी पुत्र परवन सिंह, निवासी उम्र करीब 48 वर्ष, 361 मोतीवाला गाजियाबाद
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/