अल्मोड़ा: यहां जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे एक व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। चंद मिनट बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नगर के दुगालखोला निवासी हरीश राम पुत्र जोगा राम(60) गुरुवार की सुबह उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। ओपीडी पर्चा लगाने के बाद वह अस्पताल परिसर में बैठ गए। इसी दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा। आनन फानन में वहां मौजूद लोग व सुरक्षाकर्मी उन्हें इमरजेंसी ले गए। जहां फीजिशियन डॉ. हरीश आर्य ने उनका जरूरी उपचार किया। डॉक्टरों ने मरीज को बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
जिला अस्पताल की प्रभारी पीएमएस डॉक्टर कुसुमलता ने हार्टअटैक से मौत होने की पुष्टि की है।