Breaking News
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): जिले में 2 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल… शिक्षक-कर्मचारियों के लिए ये है खबर

अल्मोड़ा: मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से उत्तराखंड के अन्य जिलों के साथ ही अल्मोड़ा में अगले 2 दिन तक भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है। छात्र-छात्राओं के सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने 14 व 15 जुलाई को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

आदेश के मुताबिक 14 व 15 जुलाई को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालय बंद रहेंगे। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।

स्कूलों में तैनात शिक्षक व कर्मचारियों के लिए भी 14 व 15 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है।

बीते दिवस जिले के शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। जिसमे विषम परिस्थितियों, आपदा व भारी बारिश में शिक्षकों व मिनिस्ट्रियल कर्मियों को भी अवकाश दिए जाने की मांग की थी।

यहां देखे आदेश-

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
02:16