अल्मोड़ा: नगर के रानीधारा स्थित विवेकानन्द इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल के नेतृत्व में नन्दा देवी प्रागंण से मुख्य बाजार होते हुए रानीधारा स्कूल तक करीब 3 किमी लम्बी प्रभातफेरी निकाली गयी। प्रभातफेरी के दौरान विद्यालय का घोष व एनसीसी कैडेट्स का मार्च पास प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा।
प्रभातफेरी के बाद छात्र विद्यालय परिसर में एकत्र हुए। जिसके बाद विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल, मुख्य अतिथि प्रो. एस.ए. हामिद व प्रबन्ध समिति के सदस्य श्याम पांडे ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर आजादी का जश्न मनाया। रंगारग कार्यक्रमों में ड्रामा, देशभक्ति गीत, पहाड़ी गीत मुख्य आकर्षण के बिंदु रहे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला। अंत में छात्रों को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा हुई।
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र व स्टाफ मौजूद रहा।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA