इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: रोडवेज बस और अल्टो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे अल्टो कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे 4 लोगों में से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी। पेट्रोल पंप के पास अचानक से मोड़ पर बस और कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। अल्टो कार सवार 4 लोग नाग मंदिर के दर्शन करके वापस मसूरी लौट रहे थे। जिसमे एक व्यक्ति को कार का शीशा टूटने से चोट आई है।
कार चालक सुनील सिंह ने बताया कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास बिल्डिंग मटेरियल बेचने वालों ने सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री का ढेर लगाया हुआ है जिस कारण सड़क काफी संकरी हो गई है। जो दुर्घटना का सबब बना हुआ है। उन्होंने सड़क किनारे निर्माण सामग्री रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि बस और कार की टक्कर हुई है। रोडवेज बस में 32 यात्री थे, जो सुरक्षित है।