Breaking News

राइंका लोधिया में 3 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर शुरू, सिखाएं जाएंगे बुनियादी गुर

अल्मोड़ा: नगर से लगे राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया में सोमवार से 3 दिवसीय स्काउट गाइड द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शिविर के पहले दिन शिविरार्थियों को स्काउट के बुनियादी गुर सिखाए गए।

शिविर का शुभारंभ करते हुए शिविर संयोजक व विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर लाल टम्टा ने कहा कि स्काउट गाइड शिविर राष्ट्र को सुयोग्य व अनुशासित नागरिक प्रदान करते है। उन्होंने शिविरार्थियों से आह्वान किया कि वह वे सुयोग्य, संस्कारी, अनुशासित व कर्तव्यनिष्ठ नागरिक बनकर देश सेवा के लिए अपने आप को समर्पित करेंगे।

इस दौरान शिविरार्थियों को स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, स्काउटिंग का इतिहास, विभिन्न प्रकार की गांठें, दिशा ज्ञान, पाक कला, तंबू निर्माण, हाइकिंग, ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा, स्काउट गाइड ध्वज आ​दि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

इस शिविर में कुल 30 स्काउट 23 गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें राइंका लोधिया से 16 स्काउट व 17 गाइड, राइंका रेंगल से 8 स्काउट, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूड़ कफून से 6 स्काउट, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलाड़ से 6 गाइड शामिल है।

इस ​शिविर में आर.एस खड़ायत, आर.सी फुलोरिया, उषा पाल, सुनीता मेर आ​दि प्रशिक्षक की भूमिका का निर्वहन कर रहे है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा में इस बार नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, समिति ने इस वजह से किया फैसला, पढ़ें पूरी खबर  

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव में इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं …