बागेश्वर: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है। पांचवे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी से 1091 वोट से आगे रही। वहीं, छठे राउंड का भी रुझान सामने आ गया है। छठे राउंड में बीजेपी प्रयाशी पार्वती दास को 15253 वोट पडे़ हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 13553 वोट मिले हैं। पार्वती दास छठे राउंड में बसंत कुमार से 1700 मतों से आगे चल रही हैं।
बीजेपी पार्वती दास 15253
कांग्रेस बसंत कुमार 13553
यूकेडी अर्जुन देव 358
एसपी भगवत प्रसाद 291
यूपीपी भागवत कोहली 126
नोटा 585