Breaking News

Almora: कांग्रेस ने अंकिता को दी श्रद्धांजलि, महिला अपराध पर धामी सरकार को घेरा

अल्मोड़ा: बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक साल पूरा हो चुका है। अंकिता हत्याकांड के एक साल के बाद कांग्रेस ने चौघानपाटा गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा की। कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की बात करती है उसी भाजपा सरकार के राज में अंकिता को एक साल भी न्याय नहीं मिल सका है। वीआईपी कौन था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पूरे देश में महिलाएं असुरक्षित है।

भोज ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या की जांच सीबीआई या उच्च न्यायालय के सीटिंग जज से कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने कई आंदोलन किए लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस की मांग को अनसुना कर दिया गया। जिन लोगों ने साक्ष्य नष्ट करने का काम किया है उनके ऊपर मुकदमा नहीं चलाया गया है।

इस दौरान नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजू सिंह, सेवादल अध्यक्ष दिनेश नेगी, दीपक कुमार, पंकज कार्की, रुचि कुटोला, मनोज सनवाल, देवेंद्र बिष्ट, रोहित रौतेला, ओबीसी जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा, विक्रम बिष्ट, दिनेश पिलख्वाल, मनोज बिष्ट, धीरज गैलाकोटी, दर्शन लाल, विक्रम सिंह रावत, नितिन रावत, प्रदीप प्रसाद, दीपेश कांडपाल, आशुतोष कनवाल, परितोष जोशी, निर्मल रावत, गीता मेहरा, तारा तिवारी, किरण आर्या, संगम पांडे, नारायण दत्त पांडे, हरीश लाल,महेश आर्या, विमल कुमार,मयंक ओली, हर्षित दुर्गापाल, सुधांशु मेहता,अमन कनवाल, अभिषेक कनवाल, अमित बिष्ट, सूरज वाणी, ललित सतवाल, मोहन देवली, उमेश गुरुरानी, सोनू कर्मियाल आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Kotwali

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: महिला से लूटपाट मामले में कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा: नगर क्षेत्र में महिला से लूटपाट के एक मामले में पुलिस ने अज्ञात के …