Breaking News

राजकीय शिक्षक संघ का चरणबद्ध आंदोलन शुरू, पहले दिन बांह पर काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

अल्मोड़ा: राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को जिले के सभी हाईस्कूल और इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य कर अपना विरोध दर्ज कराया। जनपद के अलग-अलग जगहों पर हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं संस्कृत प्रतियोगिता मे भी शिक्षक काली पट्टी बाध कर पहुंचे।

इस अवसर पर जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने बताया कि काली पट्टी कार्यक्रम जिले में शत-प्रतिशत सफल रहा और यदि शिक्षकों की न्यायोचित मांग पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो आन्दोलन को उग्र किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष भारतेंदु जोशी ने बताया कि शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिन बिंदु पर सहमति हुई थी उनके शासनादेश जारी होने तक शिक्षकों का चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा। आज के विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जिला कार्यकारिणी ने सभी शिक्षकों का आभार भी व्यक्त किया।

इस मौके हीरा सिंह बोरा, किशन खोलिया, मीनाक्षी जोशी, नितेश कांडपाल, राजू महरा, बी डी पंत, हीरा सिंह डोभाल, जीवन लाल साह, पूरन पांडे, हेम पंत, जीवन तिवारी, देवेश बिष्ट, आर एस नयाल पंकज टम्टा, धन सिंह धौनी, नवीन वर्मा, शैलू वर्मा, विनोद कुमार, महेश भंडारी, राजेंद्र जोशी, वीरेंद्र नेगी, शिवदत्त पांडे, शिवराज बनकोटी, नंदा भाकुनी, ज्योति भारती, मेघा मनराल, इंद्रा अल्मिया, बेबी जैड़ा, पूनम बिष्ट, दिगंबर फुलोरिया, भारत वर्मा, कमलेन्द्र मेहता सहित जिले के सभी राजकीय शिक्षकों ने अपने विद्यालय में काली पट्टी लगा कर विरोध दर्ज कराया।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …