अल्मोड़ा: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी छात्र को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। नगर क्षेत्र से ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक हवालबाग विकासखंड निवासी एक व्यक्ति ने बीते दिनों कोतवाली अल्मोड़ा में एक तहरीर सौपी थी। तहरीर में पीड़ित ने थाना सोमेश्वर के ग्राम भेटुली निवासी आरोपी अभिषेक कुमार पर उसकी पोती के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली अल्मोड़ा में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी रामचंद्र राजगुरु के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने आरोपी अभिषेक कुमार को माल रोड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।