अल्मोड़ा: पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत की याद में मनाए जाने वाले विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक छावनी क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
जिला सैनिक एवं कल्याण पुर्नवास अधिकारी विंग कमान्डर (अ.प्रा.) सीएसए गुप्ता ने बताया कि 16 दिसंबर भारतीय इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा वह दिन है, जो पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत की याद दिलाता है।
उन्होंने बताया कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच साल 1971 की लड़ाई में भारतीय सेना के अदम्य साहस एवं वीरता के लिए पूरे देश में 16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाया जाता है। इस अभियान में कई वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी।
जिला सैनिक एवं कल्याण पुर्नवास अधिकारी गुप्ता ने बताया कि अल्मोड़ा में 16 दिसंबर विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक छावनी क्षेत्र में सुबह साढ़े 10 बजे से शहीदों को श्रद्वांजली कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।