अल्मोड़ा: अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याणकारी संस्था की बैठक आहूत की गई। प्रधान शंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कृषि को प्रोत्साहन देने, ग्राम पंचायत स्तर पर सुरक्षा समितियों के गठन तथा जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल हर घर जल में टैंकों की संख्या बढ़ाने आदि की मांग की गई।
बैठक में सदस्यों ने क्वारब से पेटशाल प्रस्तावित सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने, आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने व गौरा देवी कन्या धन योजना का सरलीकरण किए जाने की मांग की गई। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। खेत के चारों ओर बाड़ लगाने, जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए गांवों में समितियों का गठन करने, आधार कार्ड के नवीनीकरण की व्यवस्था करने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने आदि पर भी चर्चा हुई।
यहां जमन सिंह देवड़ी, ग्राम प्रधान शंकर सिंह, आनंद सिंह सतवाल, डॉ एसएस पथनी, पूरन सिंह ऐरी, चंद्र शेखर सिराड़ी, आरएस बिष्ट, शंकर सिंह, हरीश सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह मेहता, कैलाश चंद्र, राजेंद्र सिंह रौतेला, रूप सिंह बिष्ट, जसोद सिंह, हयात सिंह, रघुबीर सिंह, किशन सिंह, आनंद सिंह मेहता, महिपाल सिंह मेहता, लक्ष्मण सिंह बोरा आदि मौजूद रहे।