अल्मोड़ा: कुली बेगार आंदोलन के 103 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन द्वारा 13 जनवरी को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह तिरंगा यात्रा सुबह 11 बजे गांधी पार्क से लक्ष्मेश्वर तक निकाली जाएगी।
उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे ने बताया कि तिरंगा यात्रा के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी आनंद सिंह बिष्ट होंगे। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा पदयात्रा के रूप में की जाएगी। लक्ष्मेश्वर से वाहनों के द्वारा चामी गांव बागेश्वर के लिए रवाना होगी। जहां रात्रि विश्राम होगा। वही, यात्रा के बाद नुमाइश खेत में कुली बेगार को लेकर नाटक प्रस्तुत किया जाएगा।
कुली बेगार पर प्रस्तुत होने वाले नाटक को लेकर कुछ दिनों से हुक्का क्लब में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों द्वारा रिहर्सल की गई।
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे के अलावा कुमाउं केसरी बद्री दत्त पांडे के पौत्र रवि पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्कर प्रसाद पांडे, यशवंत सिंह परिहार, नंदन सिंह कार्की, शिव शंकर बोरा, आशुतोष पंत, शिवेन्द्र गोस्वामी, बद्री दत्त पांडे, किशन चंद जोशी, राधा तिवारी, कमला कार्की समेत अन्य लोग मौजूद रहे।