Breaking News

धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, डीएम विनीत तोमर ने नये वोटर्स को बैच लगाकर किया सम्मानित

अल्मोड़ाः जिले में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष मतदाता दिवस की थीम सशक्त, सर्तक, सुरक्षित, जागरुक मतदाता थी। जिले में स्वीप के अन्तर्गत सभी विद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों, तहसील कार्यालयों, चुनाव पाठशालाओं, वोटर अवयरनेस फोरम तथा अन्य सभी कार्यालयों में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। शिक्षण संस्थानों में निबन्ध, भाषण, पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री राइंका अल्मोड़ा में किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम विनीत तोमर द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलायी गई। तथा नये वोटरों को बैच लगाकर तथा वोटर कार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम विनीत तोमर ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करना चाहिए। भारत देश की 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। इसलिए देश के प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने सभी मतदाताओं से धर्म, नस्ल, जाति समुदाय, भाषा के आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की।

 

 

मुख्य विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप आकांक्षा कोण्डे ने कहा कि हमारे लोकतंत्र में सबको समान मताधिकार का अधिकार है। उन्होने कहा कि जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनके द्वारा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नही किया गया है वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज करें।

राष्ट्रीय मतदाता के दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर नंदा देवी प्रांगण से चौघानपाटा तक मतदाता जागरुकता रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

पीएम श्री राइंका अल्मोड़ा में नुक्कड नाटक, समूह गान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप ए डी बलोदी जिला समन्वयक स्वीप विनोद कुमार राठौर, प्रधानाचार्य राइंका अल्मोड़ा नन्दन सिंह बिष्ट, एसएमसी अध्यक्ष एस एस कपकोटी, डॉ. प्रकाश पंत के अतिरिक्त विभिन्न विद्यालयों शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …