अल्मोड़ा: विवेकानन्द इण्टर कॉलेज, रानीधारा में सत्र 2024-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। कक्षा 6, 7, 8 एवं 9 वीं में प्रवेश के लिए नामांकन होंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने बताया कि 5 फरवरी से नामांकन शुरु हो गए है। 14 फरवरी बसंत पंचमी को विद्यारम्भ संस्कार के तहत एडमिशन भी किए जायेंगे। कक्षा 7 व 8 में प्रवेश के लिए सीटें सीमित है।
अपने पाल्यों के नामांकन सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए अभिभावक मो. नंबर- 9412093418(प्रधानाचार्य) तथा 9410158223(कार्यालय) आदि नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di