Breaking News

प्रकृति नमन दिवस के रूप में मनाया गया बसंत पंचमी त्योहार, ग्रामीणों ने ली प्रकृति संरक्षण की शपथ

अल्मोड़ाः लोक प्रबंध विकास संस्था द्वारा बसंत पंचमी त्योहार को प्रकृति नमन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बीना, झाड़कोट तथा सुनौली गांव में गोष्ठी एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा प्रकृति संरक्षण हेतु शपथ ली गई।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मानव द्वारा प्रकृति के साथ की गई छेड़छाड़ का ही नतीजा है कि आज सारा विश्व जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग के संकट से गुजर रहा है। अपने स्वार्थ के लिए मनुष्य द्वारा प्रकृति का अवैज्ञानिक एवं अंधाधुंध दोहन किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि नित नई-नई आपदाएं एवं बीमारियां जन्म ले रही हैं। बसंत पंचमी के दिन प्रकृति को नमन कर उसके संरक्षण का संकल्प लिए जाने की आवश्यकता हो।

गोष्ठी को लोक प्रबंधन विकास संस्था के ईश्वर जोशी, प्रीति जाटव, पूजा, ललिता बिष्ट, लता रोतेला, संसाधन पंचायत की चंपा मेहता, प्रेमा साह, गीता देवी, वार्ड सदस्य कुंदन राम, कमल कुमार, हेमा देवी, पुष्पा देवी शोभा, राजेंद्र कुमार, रेखा, आरती देवी आदि ने संबोधित किया।

 

Check Also

सरकार की क्लस्टर विद्यालय योजना अव्यवहारिक, स्कूलों को संसाधनों से लैस करें सरकार

  अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ जिला इकाई ने सरकार की क्लस्टर विद्यालय योजना को विरोध …

preload imagepreload image
01:59