Breaking News
bjp logo

Uttarkhand bjp:: उत्तराखंड की अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल सीट से कैंडिडेट्स फाइनल, जानिए किसे मिला टिकट

 

देहरादून: बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी हाईकमान ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर नाम फाइनल किये है। इन तीन लोकसभा सीटों में अल्मोड़ा, टिहरी, नैनीताल लोकसभा सीट पर नाम फाइनल किये गये हैं। तीनों ही लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया है।

 

 

 

नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से इस बार भी बीजेपी ने अजय भट्ट पर भरोसा जताया है। अजय भट्ट इस समय मोदी सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री हैं। उन्हें इस बार भी नैनीताल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह लंबे समय से सांसद हैं। उन्हें भी बीजेपी ने रिपीट किया हैं।

 

 

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से अजय टम्टा दूसरी बार सांसद बने हैं। पहले कार्यकाल में वे मोदी सरकार में कपड़ा राज्यमंत्री थे। इस बार एक बार फिर से अजय टम्टा को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है।

 

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
05:01