Breaking News
Congress logo
Congress

Big breaking: कांग्रेस की 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी, उत्तराखंड की तीन सीटों पर इन नामों पर लगी मुहर

 

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से तीन लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के फाइनल नाम घोषित कर दिए हैं। इनमें गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा का नाम फाइनल किया गया है।

बताते चलें कि नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें उत्तराखंड की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर गहन मंत्रणा हुई थी। गढ़वाल सीट से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा के नामों की अटकलें तो चल रही थीं लेकिन टिहरी सीट की कोई सुगबुगाहट नहीं थी। पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के एलान से कार्यकर्ताओं में चल रही अटकलों पर विराम लग गया।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
21:14