Breaking News

Uttarakhand Board Result 2024:: 10वीं और 12वीं का इस साल बढ़ा उत्तीर्ण प्रतिशत, देखें टॉपर्स की लिस्ट

देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिषदीय परीक्षा-2024 के तहत इंटरमीडिएट का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत जबकि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 89.14 फीसदी रहा। जो कि विगत वर्ष की तुलना में अधिक रहा। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये उनके बेहतर भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने तय समय पर बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पर शिक्षकों एवं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की जमकर तारीफ की।

विभागीय मंत्री ने तय समय पर बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने पर शिक्षकों एवं विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि विभाग ने निर्धारित समय पर रिजल्ट जारी कर इतिहास रचा है। डा. रावत ने कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट विगत वर्ष की तुलना में शानदार रहा है। हाईस्कूल में जहां कुल परीक्षा परिणाम 89.14 फीसदी रहा वहीं इंटरमीडिएट में 82.63 फीसदी रहा।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 रहा। इसी तरह इंटरमीडिएट में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 फीसदी जबकि बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा है। डा. रावत ने बोर्ड परीक्षाओं में बालिकाओं शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालिकाओं ने बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी है जो प्रदेश में बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के प्रति राज्य की दृढ इच्छाशक्ति को भी प्रदर्शित करती है।

112377 छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा

इस वर्ष हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के लिये 115666 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया था। जिसमें से 112377 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी और 100179 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। जिसमें से संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.56 जबकि व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.80 रहा। इसी प्रकार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिये 94255 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था जिसमें 92020 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें 76039 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। इसमें संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.76 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.14 रहा।

 

मंत्री ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से की बात

विभागीय मंत्री डा. रावत ने बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद संयुक्त श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से दूरभाष पर बात कर उन्हें इस सफलता के लिये बधाई दी। डा. रावत ने हाईस्कूल में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली पिथौरागढ़ की प्रियंशी रावत से बात की और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री आवास में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें बोर्ड परीक्षा के टाॅपर्स को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों सम्मानित किया जायेगा।

मंत्री ने बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं को निराश न होने को कहा और दोबारा कड़ी मेहनत करने को कहा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विभाग द्वारा अंक सुधार परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें एक या दो विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगे।

हाईस्कूल के टॉपर्स की लिस्ट

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की श्रेष्ठता सूची में शत प्रतिशत अंक लाकर जे.बी.एस. बालिका इंटर काॅलेज गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियंशी रावत ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जबकि जनता एच.एस.एस. मनीपुर चाका, रूद्रप्रयाग के छात्र शिवम मलेथा ने 99.60 फीसदी अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर एस.वी.एम. इंटर काॅलेज श्रीकोट गंगानाली, पौड़ी गढ़वाल के छात्र आयुष रहे जिन्होंने 99 फीसदी अंक प्राप्त किये।

इंटरमीडिएट के टॉपर्स की लिस्ट

इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विवेकानंद इंटर काॅलेज रानीधारा रोड़, अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया एवं एचजीएस एसवीएम इंटर काॅलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, नैनीताल की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से कुल 97.60 प्रतिशत अंक हासिल कर श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि ए.पी. इंटर काॅलेज जवाहर नगर रूद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एस.वी.एम इंटर काॅलेज आवास विकास ऋषिकेश, देहरादून के छात्र हरीश चंद्र बिजल्वाण एवं गोस्वामी गणेश दत्त एस.वी.एम इंटर काॅलेज उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने संयुक्त रूप से कुल 96 फीसदी अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

हाई स्कूल मेरिट सूची के टॉप 25

1. प्रियांशी रावत पुत्री राजेश कुमार, जेबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ 500/500 100.00 प्रतिशत
2. शिवम मलेथा पुत्र दिनेश चंद्र मलेथा, जनता एचएसएस मनीपुर चाका रुद्रप्रयाग 498/500 99.60 प्रतिशत
3. आयुष पुत्र संजय शाह, एसवीएम इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगानाली पौड़ी गढ़वाल 495/500 99.00 प्रतिशत
4. पूर्वांशी ध्यानी पुत्री चंद्रमोहन ध्यानी, जीएमआईसी धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल 494/500 98.80 प्रतिशत
5. अर्चित ढौंडियाल पुत्र दिवाकर प्रसाद, जेएसएन एसएनएम इंटर कॉलेज गैरसैण चमोली 493/500 98.60 प्रतिशत
6. निशा आर्य पुत्री नवलकिशोर आर्य, डॉ. एलबीडी विवेकानंद वीएमआईसी द्वाराहाट अल्मोड़ा 492/500 98.40 प्रतिशत
7. शुभम उपाध्याय पुत्र रवीश उपाध्याय, पीपी एसवीएम इंटर कॉलेज नानकमत्ता यूएसनगर 492/500 98.40 प्रतिशत
8. सिद्धार्थ राणा पुत्र नरेश सिंह राणा, हिलग्रीन इंटर कॉलेज बड़कोट उत्तरकाशी 491/500 98.20 प्रतिशत
9. मयंक पुरोहित पुत्र राजेंद्र प्रसाद पुरोहित, एसवीएम एचएसएस श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल 491/500 98.20 प्रतिशत
10. रजत मरकुना पुत्र भारत सिंह, केएमएसबी हिमालय इंटर कॉलेज चौकोरी पिथौरागढ़ 491/500 98.20 प्रतिशत
11. दीक्षा पंत पुत्री मदन मोहन पंत, एचजीएस एसवीएम इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी 491/500 98.20 प्रतिशत
12. अनुराग असवाल पुत्र पवन सिंह, न्यू सुमन ग्राममार इंटर कॉलेज बड़कोट उत्तरकाशी 490/500 98.00 प्रतिशत
13. रितिका रावत पुत्री मनमोहन सिंह, लता बाबा इंटरमिडियेट कॉलेज शिशौन रुद्रप्रयाग 490/500 98.00 प्रतिशत
14. कार्तिक भट्ट पुत्र नवीन कुमार भट्ट, आर्मी स्कूल धारचूला पिथौरागढ़ 490/500 98.00 प्रतिशत
15. अंजू बिष्ट पुत्री भूपाल सिंह बिष्ट, विवेकानंद सीएम एचएसएस रानीखेत अल्मोड़ा 490/500 98.00 प्रतिशत
16. यूसुफ सिद्दीकी पुत्र मौ. कलीम सिद्दीकी, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार 489/500 97.80 प्रतिशत
17. अभिषेक आदर्श पुत्र लक्ष्मीकांत, रितेश शर्मा एसवीएम इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल 489/500 97.80 प्रतिशत
18. अंकिता बिष्ट पुत्री गंगा सिंह बिष्ट, एचजीएस एसवीएम इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी 489/500 97.80 प्रतिशत
19. शुभम सिंह पंवार पुत्र दालिब सिंह, एसबीबी बीवीएस पीएस जगधार पौरीखाल टिहरी गढ़वाल 488/500 97.60 प्रतिशत
20. गीतिका पंत पुत्री चंद्रशेखर पंत, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज बागेश्वर 488/500 97.60 प्रतिशत
21. भावना बिष्ट पुत्री महेंद्र सिंह बिष्ट, एचजीएस एसवीएम इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी 488/500 97.60 प्रतिशत
22. मोनिका बिष्ट पुत्री खगेंद्र सिंह बिष्ट, शिखर इंटर कॉलेज डीडीहाट पिथौरागढ़ 487/500 97.40 प्रतिशत
23. हर्षिता उपाध्याय पुत्री देवेंद्र कुमार उपाध्याय, ग्लोरियाल इंटर कॉलेज डीडीहाट पिथौरागढ़ 487/500 97.40 प्रतिशत
24. हर्षित केसरवानी पुत्र राजकुमार केसरवानी, एसबीवीएम इंटर कॉलेज गौजाजाली हल्द्वानी 487/500 97.40 प्रतिशत
25. दीपाली पाण्डे पुत्री ऑंक्रेश प्रसाद ग्रीनवुड एकादमी एचएस बिंदुखत्ता लालकुआं नैनीताल 487/500 97.40 प्रतिशत

इंटरमीडिएट मेरिट सूची के टॉप 25

1. पीयूष खोलिया पुत्र खगेंद्र सिंह खोलिया, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड, अल्मोड़ा 488/500 97.60 प्रतिशत
2. कंचन जोशी पुत्री धर्मेंद्र जोशी एचजीएस एसवीएम इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी 488/500 97.60 प्रतिशत
3. अंशुल नेगी पुत्र भारत सिंह नेगी एपी इंटर कॉलेज जवाहरनगर रुद्रप्रयाग 485/500 97.00 प्रतिशत
4. हरीश चंद्र बिजलवान पुत्र दर्शन लाल बिजलवान, एसवीएम इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश, देहरादून 480/500 96.00 प्रतिशत
5. आयुष अवस्थी पुत्र द्वारिका प्रसाद अवस्थी, जीजीडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी 480/500 96.00 प्रतिशत
6. अभय उपाध्याय पुत्र प्रकाश उपाध्याय, खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज गरुड़ बागेश्वर 479/500 95.80 प्रतिशत
7. सोनाली यादव पुत्री कुश शंकर यादव, तुलाराम राजाराम एसवीएम इंटर कॉलेज काशीपुर 478/500 95.60 प्रतिशत
8. अभिषेक पुत्र अनूप सिंह, लता बाबा इंटर कॉलेज शिशाऊं रुद्रप्रयाग 477/500 95.40 प्रतिशत
9. साक्षी पुत्री विनय कुमार, सतनाम धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज रुद्रपुर 476/500 95.20 प्रतिशत
10. नितिन पोखरियाल पुत्र गुड्डू पोखरियाल, लाला ओमप्रकाश ज्ञानदीप गर्ल्स इंटर कॉलेज लालढांग हरिद्वार 475/500 95.00 प्रतिशत
11. दिव्यांशी उपाध्याय पुत्री संजय कुमार, एसवीएम इंटर कॉलेज ऋषिकेश देहरादून 475/500 95.00 प्रतिशत
12. अंशिका नेगी पुत्री भारत सिंह नेगी, एपी इंटर कॉलेज जवाहरनगर रुद्रप्रयाग 475/500 95.00 प्रतिशत
13. जलज सिंह बिष्ट पुत्र जगदीश सिंह बिष्ट, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा 475/500 95.00 प्रतिशत
14. आयुषी भट्ट पुत्री भुवन चंद्र भट्ट, चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल हल्दुचौड़ नैनीताल 475/500 95.00 प्रतिशत
15. सुमन जीत कौर पुत्री हरभजन सिंह, श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज रुद्रपुर 475/500 95.00 प्रतिशत
16. आनंद चंद नौटियाल पुत्र हरीश चंद नौटियाल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार 474/500 94.80 प्रतिशत
17. ऋषभ सिंह पुत्र रमेश सिंह, जीआईसी चोपता रुद्रप्रयाग 474/500 94.80 प्रतिशत
18. रोहित पुत्र महेंद्र सिंह, एपी इंटर कॉलेज जवाहरनगर रुद्रप्रयाग 474/500 94.80 प्रतिशत
19. जकिया पुत्री इरफान, आरएनआइ इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार 473/500 94.60 प्रतिशत
20. सिमरन कौर रैना पुत्री गुरमीत सिंह, सीएनआई गर्ल्स इंटर कॉलेज देहरादून 473/500 94.60 प्रतिशत
21. सीता नेगी पुत्री मुकेश नेगी, बीसी निर्मोही जीआईसी सब्धारखल पौड़ी गढ़वाल 473/500 94.60 प्रतिशत
22. हिमांशु मिश्रा पुत्र नवीन मिश्रा, जीआईसी भींगरारा चंपावत 473/500 94.60 प्रतिशत
23. किरण भट्ट पुत्री बसंत बल्लभ भट्ट, जीआईसी आरासालपढ़ अल्मोड़ा 473/500 94.60 प्रतिशत
24. अंकित कुमार मीणा पुत्र राम कैलाश मीणा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार 472/500 94.40 प्रतिशत
25. प्रांजल थपलियाल पुत्र कृष्णानंद थपलियाल, एसवीएम इंटर कॉलेज पुरोला उत्तरकाशी 472/500 94.40 प्रतिशत

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …