अल्मोड़ा: नगर से लगे राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया में उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) तथा ग्रामीण महिला उत्थान समिति द्वारा संयुक्त रूप से ‘सौर ऊर्जा के लाभ’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सौर ऊर्जा के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों व अभिभावकों को सौर ऊर्जा के फायदे, इसके उपयोग से प्रदूषण से मिलने वाली निजात, एक स्वच्छ व किफायती ऊर्जा आदि के बारे में जानकारी दी।
रिसोर्स पर्सन (तकनीकी) अतुल रावत, पंकज बगडवाल द्वारा छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को भौगोलिक चुनौतियों के बारे में जानकारी देते हुए सौर ऊर्जा के रखरखाव व लागत के बारे में जानकारी प्रदान की। संस्था के सचिव आनंद सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में सोलर एनर्जी की आवश्यकताओं के बारे व जैविक फसलों के लाभ के बारे में बताया।
कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच क्विज व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें कई विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष प्रेम लटवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आर के कांडपाल व संस्था प्रतिनिधि अरविंद बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लटवाल, एसएमसी के अध्यक्ष हरीश रावत, ग्राम प्रधान माल राजेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान सरसो नवीन बिष्ट समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।