Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा में सड़क हादसा:: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी कार को मारी जोरदार टक्कर, खाई में गिरी दोनों कार, 5 लोग जख्मी

अल्मोड़ा: जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईव में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टकराने के बाद दोनों कार खाई में जा गिरी। हादसे में 5 लोग जख्मी हुए है। एक व्यक्ति की हालत अधिक गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। अन्य चार घायलों का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह घटना बीते बुधवार शाम की है। प्राप्त जानकारी के मुता​बिक, कमल नेगी पुत्र पूरन सिंह, निवासी मिरतोला ने अपनी कार संख्या- UK O1 C 9727 को पनुवानौला से दो किमी पहले सड़क किनारे खड़ी किया था और वह फोन पर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार संख्या- UK04 AB 3467  ने कमल नेगी की कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी कार सड़क से पलट कर करीब 20 मीटर नीचे खाई में अटक गई। जबकि दूसरी कार करीब 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे में कमल नेगी के अलावा दूसरी कार में सवार विशाल प्रसाद पुत्र हीरा लाल, निवासी छड़ैल हल्द्वानी, प्रदीप राणा पुत्र कैलाश राणा, निवासी रैलाकोट अल्मोड़ा, पवन तिवारी पुत्र कंचन तिवारी निवासी एडम्स, अल्मोड़ा व विकास बिष्ट पुत्र धरम सिंह, निवासी कोसी अल्मोड़ा घायल हो गए।

सूचना के बाद आरतोला चौकी पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पनुवानौला भेजा।

थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि हादसे में कमल नेगी को गंभीर चोटें आई है। उनके दोनों पैर फ्रैक्चर हुए है। प्राथमिक उपचार के बाद कमल नेगी को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है। जबकि अन्य चार घायलों का यहां बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है।

 

 

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
13:54