अल्मोड़ा: शहर में गुलदार की दहशत बढ़ती जा रही है। गुलदार जंगल छोड़कर लगातार रिहायशी इलाकों का रूख कर रहे है। एक बार फिर शहर क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।
यह वीडियो गुरुवार देर रात का है, जो अल्मोड़ा इंटर कॉलेज के नजदीक का बताया जा रहा है। वीडियो में एक गुलदार माल रोड में चहलकदमी करते नजर आ रहा है। गुलदार की मूवमेंट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
रिहायशी इलाके में गुलदार दिखने से एक बार फिर नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इससे पहले भी नगर क्षेत्र में गुलदार के मूवमेंट करते कई सीसीटीवी वीडियो सामने आए थे। शहर में गुलदार के बढ़ते आतंक से लोग भयभीत है।
India Bharat News Latest Online Breaking News