Breaking News
Oplus_0

Big breaking:: अल्मोड़ा पुलिस ने चोरियों का किया खुलासा, दो आरोपी दबोचे, गुफा को बनाया था ठिकाना

अल्मोड़ा: नगर व आस पास के क्षेत्रों में सिलसिलेवार हो रही चोरी की घटनाओं को कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने नेपाल मूल के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से पुलिस ज्वैलरी की दुकान से चोरी हुए केवल 30 जोड़ी चांदी के पायल ही बरामद कर पाई है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की वारदात को अंजाम देने लिए उपयोग में लाये जाने वाले कुछ उपकरण बरामद हुए है।

चोरों की धरपकड़ के लिए कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई थी। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने नगर से लगे देवलीडाना के पास से आरोपी अशोक पुन उम्र 24 पुत्र चन्द्र पुन और अविरल पुन उम्र 19 पुत्र गोरा पुन को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ग्राम पामसा उदानपुरी गांव पालिका जिला हुमला नेपाल के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी की बढ़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।

गौरतलब है कि शहर में पिछले कुछ माह चोरी की बढ़ती घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ था। चोर कभी दुकान तो कभी आवासीय भवनों को अपना निशाना बना रहे थे। पिछले तीन हफ्ते में सेलाखोला में ज्वैलरी की दुकान, देवलीडाना में माता जगदम्बा के मंदिर, पांडेखोला में परचून की दुकान समेत कई जगहों पर चोरी की घटनाएं सामने आई थीं। चोरी की बढ़ती घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे। व्यापारियों व स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश पनपने लगा था।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, एसएसआई भुवन चन्द्र जोशी, एसआई सुनील सिंह बिष्ट, एसआई सन्तोष तिवारी, एसआई देवेन्द्र सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, एसआई हर्षपाल सिंह, हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन, किशोर कुमार, कांस्टेबल खुशाल राम, सुन्दर लाल व विनोद कुमार आदि शामिल थे।

 

चोरों की तलाश में जुटी थी पुलिस की 5 टीमें

शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद व्यापार संगठन व अन्य लोगों ने एसएसपी देवेंद्र पींचा से मुलाकात कर चोरियों का खुलासा करने की मांग की थी। एसएसपी के निर्देश पर सीओ विमल प्रसाद ने कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा व एसओजी प्रभारी कुंदन रौतेला के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीमें गठित की थी। पुलिस टीम द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत करते हुए सुरागरसी-पतारसी कर जानकारियाँ जुटाई गई। करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन किया गया।

 

गुफा में रह रहे थे आरोपी

सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपी दिन रात चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। नगर के एकांत वाली जगहों पर वह दुकानों व घरों को अपना निशाना बनाते थे। और देवलीडाला के पास एक गुफा में रह रहे थे। ताकि उन्हें कोई देख न ले। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने नगर क्षेत्र से 17 से 18 घटनाओं को अंजाम दिया। जिसमें ज्वैलरी की दुकान से गहने व अन्य जगहों से कुछ पैसे, कपड़ें व खाने की चीजें चोरी की गयी थी।

 

CCTV कैमरों को तोड़ देते थे शातिर आरोपी

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने एक और हैरान करने देने वाला खुलासा किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जिन घरों या दुकानों में सीसीटीवी कैमरे होते थे। उन्हें वे लोग तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर देते थे। ताकि उन लोगों को पुलिस नहीं पकड़ पाए।

 

आरोपियों से ये हुई बरामदगी

30 जोड़ी सफेद धातु (चाँदी) के पायल, एक मोबाइल फोन आईटेल, एक इलैक्ट्रानिक घड़ी, 300 रुपये रखे एक पर्स, एक आलानकब (ताला तोडने का औजार), एक टार्च, एक पेंचकस, एक लोहे का पंच आदि सामान बरामद हुआ है।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
07:39