अल्मोड़ा: लोक निर्माण विभाग में तैनात एक जेई को फोन पर डराने धमकाने व जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा एसएसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिकायतकर्ता अशोक सिंह द्वारा एसएसपी देवेंद पींचा को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उन्होंने बीते दिनों जिलाधिकारी से एक अंग्रेजी शराब की दुकान के अवैध रूप से संचालित होने को लेकर शिकायत की थी। लेकिन शिकायत के बाद भी शराब माफियाओं द्वारा बे-रोक-टोक शराब की दुकान चलाई जा रही है।
जेई ने शिकायती पत्र में आगे कहा कि शनिवार रात एक अज्ञात नंबर से उनके पास फोन आया। जब उन्होंने फोन रिसीव किया तो एक व्यक्ति ने फोन पर उन्हें शराब की दुकान की शिकायत करने को लेकर धमकाया और गालीगलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
शिकायतकर्ता का कहना है कि इससे वे काफी डर गए थे। जिसके बाद उन्होंने कॉल काट दी थी। लेकिन उन्हें कई बार-बार कॉल की जा रही थी। करीब 15 मिनट बाद उनके जानने वाले एक व्यक्ति के नंबर से कॉल आया तो उन्होंने रिसीव कर लिया। दूसरे नंबर से भी उसी व्यक्ति द्वारा उन्हें फोन पर घर से उठवाने, प्रशासन मेरी मुट्ठी में है, जैसे कई धमकियां दी गईं।
जेई ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत करने के साथ ही कोतवाली अल्मोड़ा में भी तहरीर सौंपी है। जिसमें उन्होंने कहा कि वह इस घटना से काफी डरे सहमे हुए हैं। और रात भर सो नहीं पाए। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
प्रभारी कोतवाली अल्मोड़ा सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।