Breaking News
Oplus_0

Big breaking:: अल्मोड़ा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी के दौरान लीसे की बड़ी खेप पकड़ी, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में लीसा का अवैध कारोबार लगातार फल फूल रहा है। वन विभाग की टीम तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध लीसे की बड़ी खेप पकड़ी है। 205 लीसा भरे टिन बरामद किये है। जिसकी कीमत लाखो रुपए बताई जा रही है।

 


वन क्षेत्राधिकारी जागेश्वर वन क्षेत्र केवलानंद पांडे ने बताया कि 15 अगस्त यानी आज उन्हें मुखबीर से लीसे की तस्करी की सूचना मिली। जिस पर तत्काल वन विभाग की टीम के साथ आकस्मिक छापेमारी के दौरान धौलादेवी द्योलीबगड़ मोटर मार्ग पर मलाण के पास सड़क किनारे रखे गये 205 लीसा भरे टिन बरामद किये गये।

आरओ पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या लीसा अवैध प्रतीत हो रहे है। जिन्हें जब्त कर तत्काल लीसा डीपो धौलादेवी लाया गया है। मामले में भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तराखण्ड संशोधन 2001) की सुसंगत धाराओं तथा लीसा नियमावली के तहत् वन अपराध दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है, जांच के दौरान जो भी दोषी व्यक्ति प्रकाश में आयेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि बरामद लीसा की कीमत करीब 3 लाख रुपये है।

 

 

वन क्षेत्राधिकारी पांडे ने बताया कि डीएफओ सिविल सोयम वन प्रभाग प्रदीप कुमार धौलाखण्डी के निर्देशानुसार वन सम्पदा की तस्करी तथा अवैध खनन, पातन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की तस्करी की रोकथाम के लिए इस तरह की कार्यवाही जारी है।

 

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
11:15