Breaking News

बाल मेले में बच्चों ने रचनात्मकता कौशल का दिया परिचय

अल्मोड़ा। अमन संस्था की ओर से गोविंदपुर में बाल मेले का आयोजन किया गया। यहां पहुंचे सैकड़ों बच्चों ने कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक, ड्रॉइंग प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता के अलावा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चों द्वारा तैयार बाल अखबार का प्रस्तुतिकरण भी इस कार्यक्रम में किया गया। इस मौके पर अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी, समन्वयक नीलिमा भट्ट और ममता बिष्ट ने बच्चों को विभिन्न सामुहिक खेल गतिविधियां भी कराई।

बाल मेले में चौना, रिखे, वडला, वजगल, पणकोट, डांगीखोला, पठूरा व रणखिला गांवों के बच्चों ने सक्रियता से प्रतिभाग किया। यहां निंबध प्रतियोगिता में वडला निवासी वैष्णवी नेगी, लक्षिता और संजना तड़ागी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक में रिखे गावं के बच्चों का ग्रुप प्रथम, ओडला का द्वितीय और पणकोट तथा चौना का समूह तीसरे स्थान पर रहा। ड्रॉइंग प्रतियोगिता में हसन प्रथम, मोक्ष द्वितीय और मोनिका और करन तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन अमन कार्यकर्ता शालिनी, तनुजा आगरी और रोशनी ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर अमन संस्था के प्रमुख रघु तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में आपसी परिचय संवाद और मंच प्रदान करने में सहायक होते हैं। जो बच्चों के व्यक्तित्व विकास में मददगार साबित होते हैं।

इस अवसर पर महिला संगठन चौना की नीमा देवी, हंसी देवी, तुलसी देवी, कविता देवी, पुष्पा देवी, बजगल की पूजा भंडारी, शांति देवी, कमला देवी, नीमा कांडपाल,निर्मला सेनारी,भावना आर्या, प्रियंका बिष्ट सहित बाल संगठन के अनेक बच्चे मौजूद रहे।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …