अल्मोड़ा। स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विक्टोरिया प्रीमियर लीग 2024 जारी है। क्वालीफायर-1 मैच के अहम मुकाबले के बाद अल्मोड़ा वॉरियर्स ने विक्टोरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि सोमवार को क्वालीफायर-2 मैच विक्टोरिया और गरुड़ाबाज लायंस के बीच खेला गया।
टॉस जीत कर गरुड़ाबाज लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्टोरिया टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी। गरुड़ाबाज लायंस ने 22 रनों से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच गरुड़ाबाज लायंस टीम के सूरज सिंह ठठोला रहे। उन्होंने 21 गेंद में 50 रन बनाने के साथ 4 ओवरों में 28 रन दे कर दो विकेट अपने नाम किये।
प्रतियोगिता का फाइनल महामुकाबला 17 सितंबर यानि मंगलवार को होगा। जिसमें विजेता टीम को ट्रॉफी व 1 लाख रुपए का पुरुस्कार तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी व 50 हजार रुपए का पुरुस्कार विक्टोरिया क्लब द्वारा दिया जाएगा।