Breaking News

अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई: डीएम

अल्मोड़ा। कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शांति एवं कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली से सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि जिले में अवैध खनन, नशीले पदार्थों की तस्करी, ओवरलोडिंग जैसे सभी अवैध कार्यों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जाय। ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन की गतिविधियों को बढ़ाया जाए।

डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी भारी वर्षा या अन्य किसी कारण से आपदा की परिस्थितियां बनती हैं तो ऐसी परिस्थिति में कतई भी कोताही न बरती जाए। डीएम ने कहा कि आपदा संबंधी किसी भी घटना में त्वरित कार्यवाही की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक घटना में संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौके पर जरूर पहुंचे। कहा कि आपदा संबंधी राहत राशि को वितरित करने में शिथिलता न बरती जाए। आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को किया जाए।

बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, सीमा विश्वकर्मा, एनएस नगन्याल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
08:31