Breaking News

अल्मोड़ा:: कार से कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस ने धर दबोचा, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने लोधिया बैरियर के पास से एक कार से अलग अलग ब्रांड की कुल 84 बोतल अंग्रेजी शराब व 24 बोतल बीयर बरामद की है। जिसकी कुल कीमत 75 हजार रुपये बताई जा रही है।

पुलिस द्वारा लोधिया बैरियर से 20 मीटर पहले अल्मोड़ा की तरफ संयुक्त चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK02-A-0737 सेलेरियो कार को रोक कर चैक किया गया तो आरोपित संजय कुमार चंदोला पुत्र धर्मानंद चंदोला, निवासी अयारतोली, बागेश्वर के कब्जे से 84 बोतल अंग्रेजी शराब (जिसमें 48 बोतल बरमूडा रम, 18 बोतल बकार्डी ब्लैक रम, 8 बोतल कमांडर इन चीफ व 10 बोतल कैलेंडर प्रीमियम रम) व 24 बोतल बियर बरामद हुई।

आरोपित को गिरफ्तार करते हुए खिलाफ कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह शराब दिल्ली व हल्द्वानी से सस्ते दामों में लाकर बागेश्वर को ले जा रहा था, जिसे बेचकर अधिक मुनाफा अर्जित करने का प्लान था।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी धारानौला दिनेश परिहार, कांस्टेबल नंदन राम, एसओजी से कांस्टेबल मो. यामीन व राकेश भट्ट मौजूद शामिल रहे।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …