Breaking News

सरकार के हर पहाड़ विरोधी फैसले का होगा विरोध: कुंजवाल

अल्मोड़ा। राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती से विज्ञान संकाय हटाने के विरोध में 24 घंटे उपवास में बैठे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल को अनशन समाप्त हो गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज के जूस पिलाने के साथ उपवास समाप्त हुआ।

पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने बीते शुक्रवार को जैंती के भारत माता मंदिर परिसर में उपवास शुरू किया था। अपने संबोधन में कुंजवाल ने कहा कि सरकार के ऐसे पहाड़ विरोधी फैसलों के हर सम्भव विरोध किया जायेगा। शहीदों की भूमि जैंती क्षेत्र की जनता के हितों से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सरकार को अपनी पहाड़ विरोधी सोच को छोड़ना ही होगा।

कुंजवाल ने कहा कि जैंती क्षेत्र से लगातार उनके कार्यकाल में स्थापित संस्थानों को कमजोर करने की सरकार की मंशा की वह सफल नही होने देंगें। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से आह्वान किया है कि क्षेत्रवासियों को ऐसे हर फैसले का विरोध करना चाहिए। शनिवार जैंती महाविद्यालय के छात्र—छात्राओं ने भी उपवास कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया।

कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, पूरन बिष्ट, चन्दन बिष्ट, रमेश बिष्ट, पान सिंह बर्गली, निर्मल रावत, भुवन गहरवाल, गोपाल महरा, प्रताप राम आर्य, प्रदीप बिष्ट, हर सिंह गहतोड़ी, योगेश गुरुरानी, दीवान करायत, नवीन कोहली,प्रकाश गुरुरानी, भीम सिंह, हरीश सिंह, प्रेम सिंह नेगी, मनोहर सिंह, अजय गोस्वामी, गंगा सिंह धानक, कुंवर की नेगी, शंकर सिंह भंडारी, विशन कुंजवाल, किशोर कुंजवाल, हरीश भट्ट, पुष्कर रजवार, त्रिलोक सिंह बिष्ट, मोहन जोशी, गिरीश जोशी, देवेंद्र धौनी, राम सिंह रजवार, मोहन सिंह, सज्जन सिंह, गोविंद बोरा, डिकर सिंह ठाकुर समेत कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
21:51