Breaking News

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, उठाई यह मांगें

 

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग जिला एवं नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को डीएम आलोक कुमार पांडेय को नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। और शीघ्र समस्याओं के निदान की मांग उठाई।

ज्ञापन में कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के प्राचीन बाजार व घनी आबादी वाले क्षेत्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाए। नगर के मिलन चौक व पलटन बाजार में स्वागत द्वार बनाए जाए। व्यापारियों ने कहा कि व्यापार मंडल के अनुरोध पर पूर्व डीएम द्वारा नगरपालिका को दस लाख रुपये की धनराशि आवंटित की थी। लेकिन नगरपालिका निर्माण नहीं करा पाई। व्यापारियों ने कहा कि क्वारब पुल के पास पहाड़ी से लगातार भू स्खलन हो रहा है। जिससे बार बार मार्ग बाधित हो रहा है। व्यापारियों ने जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इसके अलावा व्यापारी नेताओं ने नगर के निर्माणाधीन पार्किंगों का शीघ्र संचालन करने, वेंडर जोन के लिए जगह निर्धारित करने, मल्ला महज से वानड़ी देवी और कसार देवी के लिए रोपवे का निर्माण कराने की मांग की गई।

इस दौरान व्यापारियों ने डीएम द्वारा नगर की विरासत व संस्कृति के संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि डीएम ने सभी समस्याओं पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सुशील साह, मनीष जोशी, भैरव गोस्वामी, संजय अग्रवाल, दिनेश मठपाल, शहजाद कश्मीरी, मोहन कनवाल, अतुल पांडे, राकेश तिवारी, अशोक गोस्वामी, नरेंद्र कुमार, मुकुल जोशी, कुणाल नया, आशीष भारती, जगमोहन अग्रवाल, गिरीश लाल, योगेंद्र महाजन, दीप लाल साह आदि मौजूद रहे।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …