Breaking News

डायट में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, छह विकासखंडों के कई शिक्षकों ने किया प्रतिभाग

अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण के लिए आयोजित दो दिवसीय संदर्भ दाताओं का प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। कार्यक्रम में जिले के छह विकासखंडों के शिक्षक व प्रभारी संकुल समन्वयक सहित 108 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

डायट प्राचार्य गोपाल सिंह गैरा ने कहा कि शिक्षा अधिकार के अंतर्गत एसएमसी को सशक्त बनाया गया है। जिला स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जिलाधिकारी व सीडीओ द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से शिक्षक तथा ई कंटेंट उपलब्ध कराये जा रहे हैं जिसका लाभ हमारे सरकारी विद्यालयों को मिल रहा हैं यह प्रेरणाप्रद नवाचारी कार्यक्रम सराहनीय व अनुकरणीय है। डायट प्रवक्ता दीपा जलाल द्वारा एसएमसी के गठन की जानकारी दी। रमेश सिंह रावत द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह रावत, डॉ कमलेश सिराड़ी, डाॅ दीपा जलाल, डॉ महेंद्र सिंह भंडारी, डॉ प्रकाश पंत, हरिवंश बिष्ट, डॉ हेमलता धामी, पवन कुमार व जीवन सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।

Check Also

उत्तराखंड मंत्रीमंडल की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार 11 दिसंबर को उत्तराखंड सचिवालय देहरादून …