Breaking News

अल्मोड़ा के बिनसर में बर्फबारी, पारा लुढ़ककर पहुंचा माइनस 2 डिग्री

अल्मोड़ा, 26 जनवरी 2022
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में ठंड चरम पर है। उत्तराखंड का मशहूर पर्यटन स्थल माना जाने वाला बिनसर (binsar) में बुधवार यानी आज एक बार फिर हिमपात (snowfall in binsar) हुवा है। बिनसर में इस सीजन का यह चौथा हिमपात है। वही, बर्फबारी के बाद बिनसर समेत आस पास के क्षेत्रों में ठंड में भारी इजाफा हुआ है साथ ही पारा भी लुढक़ कर माइनस 2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

इससे पहले बिनसर में बीते रविवार 23 जनवरी को भी स्नोफॉल हुवा था। जिसके बाद एक बार फिर आज करीब पौने घंटे तक बर्फबारी हुवी। बर्फबारी से बिनसर पहुंचे सैलानियों के चेहरे खिल उठे।

प्रदेश के अन्य पर्वतीय जिलो के साथ ही अल्मोड़ा में भी पिछले कई दिनों से रुक रुक बारिश हो रही है। जिससे ठंड बढ़ गयी है। बारिश व बढ़ती ठंड से अब लोगो दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

बिनसर में हुवे हिमपात का असर अब आस पास के क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में आज अधिकतम तापमान 14 व न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …