अल्मोड़ा। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में योगासन इवेंट का आयोजन हो रहा है। एनवाईएसएफ (National Yogasana Sports Federation) के अध्यक्ष उदित सेठ रविवार को अल्मोड़ा पहुंचे। उन्होंने आयोजन स्थल पर लगाए गए जर्मन हैंगर समेत अन्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं।
मीडिया को दिए बयान में एनवाईएसएफ़ अध्यक्ष उदित सेठ ने कहा कि अल्मोड़ा में नेशनल गेम्स होना खुशी की
बात है। लेकिन जिस तरह की व्यवस्थाएं नेशनल गेम्स के लिए होनी चाहिए वह यहां पर दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने जर्मन हैंगर के अंदर बनाएं गए इंडोर स्टेडियम को लेकर कहा कि टेंट के अंदर हीटिंग होने से खिलाड़ियों को कई दिक्कतें हो रही है। कई खिलाड़ी व जज बीमार हो चुके हैं। जिसमें कई को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
सेठ ने कहा कि नेशनल गेम्स सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट के तौर पर नहीं होने चाहिए। यहां एक टेंट के अंदर प्रतियोगिता हो रही है। राष्ट्रीय खेलों के लिए इंडोर स्टेडियम, सेंटर समेत अन्य व्यवस्थाओं व सुविधाओं की जरूरत होती है। लेकिन यहां उन्हें कोई सुविधाएं नहीं दिख रही है। नेशनल गेम्स के तहत योगासन प्रतियोगिता के लिए यह व्यवस्थाएं नाकाफी है। वह व्यवस्थाओं से बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं।
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि योगासन प्रतियोगिता तीसरी बार नेशनल गेम्स में आई है। प्रधानमंत्री योग को लगातार बढ़ावा दे रहे है। 2026 में एशियाई खेलों में योगासन प्रदर्शन खेल के रूप में शामिल होने जा रहा है। जो देशवासियों के लिए गर्व की बात है। इससे एथलिट को नई दिशा मिलेगी।
इवेंट के दौरान खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी
अल्मोड़ा। योगासन प्रतियोगिता में देशभर के 22 राज्यों के 171 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मैदानी राज्यों के मुकाबले पहाड़ में मौसम में बदलाव और ठंड के कारण खिलाड़ियों और कोच को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी तीन खिलाड़ियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया।
बताते चले कि पिछले तीन दिन में इवेंट के दौरान करीब 20 खिलाड़ियों व तीन जजों की तबीयत खराब हो चुकी है। योगासन प्रतियोगिता के निदेशक डॉ. सीके मिश्रा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का अस्पताल में उचित इलाज किया गया और अब वें सुरक्षित हैं।