Breaking News
Oplus_0

राजकीय वाहन चालक महासंघ की बैठक, टैक्सी प्रथा हटाने व वन-वे व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा। राजकीय वाहन चालक महासंघ की जनपद कार्यकारणी की बैठक शनिवार को विकास भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पूरन सिंह तथा संचालन मोहन आर्या ने किया।

बैठक में वक्ताओं ने नगर की माल रोड में वन-वे की व्यवस्था में दोहरे नियम चलाने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकांश वाहन व कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन वन-वे की व्यवस्था का पालन नहीं कर रहे है। पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की गई।

बैठक में 2400 ग्रेड वेतन को इग्नोर करते हुए 4800 किए जाने, सभी चालकों को तकनीकि घोषित करने, विभागों में रिक्त पदों को भरे जाने, टैक्सी प्रथा को हटाए जाने, चालकों के वर्दी भत्ते में संसोधन किए जाने आदि मांगों पर शासन प्रशासन से उचित कार्यवाही करने की मांग की गई।

बैठक में आगामी 21 व 22 फरवरी को हरिद्वार में होने वाले महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन को लेकर चर्चा की गई। जिले से सात सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किए जाने पर सहमति बनी। कार्यकारणी के आडिटर पद से किशन सिंह रावत को हटाकर उनकी जगह राजेंद्र कुमार को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में तारा दत्त पांडे, राजेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह परिहार, अशोक तिवारी, नरेंद्र सिंह, विनोद सिंह, महबूब रजा, दौलत सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Check Also

cm pushkar singh dhami

बड़ी खबर:: उत्तराखंड में मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं तेज, नए चेहरों को मिल सकती हैं जगह, पढ़ें पूरी खबर

  देहरादून। वित्त मंत्री व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद एक बार …