Breaking News
Oplus_131072

बड़ी खबर:: फलसीमा में जबरन तारबाड़ करने पहुंचे लोगों का विरोध कर लौटाया, ग्रामीणों ने किया हंगामा, जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा: फलसीमा में जमीन खरीद मामले में शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा हंगामा हो गया। दिल्ली निवासी एक भूमाफिया के कुछ लोग तारबाड़ करने गांव से सटे खेतों पर पहुंचे। इसकी भनक लगते ही भारी संख्या में फलसीमा के ग्रामीण वहां धमक आए। करीब दो घंटे तक तनाव की स्थिति बनी रही। ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए आखिरकार कब्जा करने पहुंचे लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।

तारबाड़ करने पहुंचे लोगों ने ग्रामीणों से बात करनी चाही, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात सुनने से इंकार कर दिया। और धीरे धीरे करीब 20 से 25 महिलाएं व अन्य लोग वहां एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने कहा कि जमीन खरीद फरोख्त का केस फिलहाल कोर्ट में चल रहा है। विचाराधीन भूमि पर भूमाफिया व उनके लोग नाजायज तरीके से कब्जा करना चाहते है, जो ग्रामीण बिल्कुल नहीं होने देंगे। जिसके बाद कब्जा करने पहुंचे लोगों को वहां से लौटना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि फलसीमा गांव में दिल्ली निवासी एक भू माफिया पर स्थानीय कुछ लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से गांव के कुछ लोगों को प्रलोभन देकर 80 नाली से अधिक जमीन खरीदने का आरोप लगा है। गोल खाते की बे-बंटवारा उपजाऊ भूमि को बंजर और हाईवे से लगी भूमि को इससे दूर दिखाकर 35 से अधिक रजिस्ट्री की गई है। जिसमें गांव की बुजुर्ग महिला भागीरथी देवी की फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में गत दिनों कोर्ट के आदेश पर दिल्ली निवासी भू​माफिया पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।

पहाड़ में भूमाफियाओं के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के ​केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि पहाड़ में व्यापक स्तर पर भूमाफियाओं द्वारा जमीनों की खरीद फरोख्त की जा रही है। फलसीमा में एक साथ 35 से अधिक रजिस्ट्री होने के बाद भी शासन प्रशासन के अधिकारी इस पर चुप रहें। उन्होंने कहा कि सरकार अगर सशक्त भू कानून ला रही है तो बड़े पैमाने पर हो रही जमीनों की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन को यह देखना चाहिए। अगर भविष्य में फलसीमा में भारी अशांति होती है तो ​जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार होगा।

विरोध करने वाले ग्रामीणों में बलवंत बिष्ट, विनोद सिंह, दीवान सिंह बिष्ट, किशन सिंह, राजेंद्र, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र बिष्ट सहित कई महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।

Check Also

एसएसजे विवि में सेवाविस्तार को अतिथि व्याख्याताओं का धरना जारी, आत्मदाह की दी चेतावनी, उपपा ने दिया समर्थन

  अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर परिसर, पिथौरागढ़ में तैनात रहे …

preload imagepreload image
00:17