Breaking News
Oplus_0

लाखों रूपये कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, आरोपित पहले भी जा चुका जेल, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा: कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नगर निवासी एक युवक को स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 8.38 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि आरोपित नशा तस्करी में पहले भी जेल जा चुका है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत मंगलवार को लोधिया बैरियर के पास नगर के जोशीखोला, राजपुरा निवासी निहाल सिद्दिकी(27) पुत्र नदीम सिद्दिकी की चेकिंग करने पर उसके कब्जे से स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत दो लाख 51,400 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह स्मैक हल्द्वानी से ला रहा था। आरोपित खुद भी नशे का आदी है और स्मैक को ऊंचे दामों बेच कर मुनाफा कमाने के फिराक में था। आरोपित ​के खिलाफ पूर्व में अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमे और नैनीताल जिले में चोरी व लूट से संबंधित एक मुकदमा दर्ज है।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: चुनाव चिन्हों का आवंटन शुरू, किसी को मिला उगता सूरज तो कोई केतली-कुल्हाड़ी लेकर घर गया

पहले दिन जिपं के 72 उम्मीदवारों को मिला अपना निशान, पहले चरण के मतदान के …

preload imagepreload image
04:54