अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के लिए खेल विभाग द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में ट्रायल हुए। जिसमें नगर क्षेत्र के स्कूलों में अध्ययनरत कई बालक-बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
यह ट्रायल 6 व 7 अप्रैल को आयोजित किए गए। जिसमें पहले दिन नगर क्षेत्र की बालिका खिलाड़ियों और दूसरे दिन बालक खिलाड़ियों के विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल हुए। सीआरसी दीपक वर्मा ने बताया कि इस ट्रायल में 8 से 14 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। प्रत्येक वर्ग से 6-6 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जो अब 11 से 15 अप्रैल के बीच होने वाले जनपद ट्रायल में दमखम दिखाएंगे।
सीडीओ दिवेश शाशनी ने स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी और संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता रहे तथा ऐसे बच्चों का चयन करें जो प्रतिभावान हों एवं पात्रता की श्रेणी में आते हैं।
जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य ने बताया कि वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत प्रतिमाह 1500 रूपये की छात्रवृत्ति कुल 150 बालक एवं 150 बालिका खिलाड़ियों को प्रदान की जायेगी।
इस दौरान प्रधानाचार्य रैमजे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य साज सिंह, सीआरसी दीपक वर्मा, पंकज टम्टा, संजय गुरुरानी, भूपाल सिंह चिलवाल, संजय कुमार, धन सिंह धौनी, शोभन सिंह, बसंत पांडे, सुंदर सिंह रौतेला, मनीषा आर्या, नीरू पांडे, सुजाता शर्मा, नंदा भाकुनी आदि मौजूद रहे।