Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा में महिला से ब्लैकमेलिंग का आरोपित गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा। सोशल मीडिया पर महिला की आपत्तिजनक फोटो, वीडियो डालने व ब्लैकमेलिंग कर फिरौती मांगने के आरोपित को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी साल 2023 में फेसबुक व इंस्टाग्राम पर महिला से दोस्ती हुई, जिसके बाद बातचीत शुरु हुई थी।

दरअसल, बीते नौ अप्रैल को सोमेश्वर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाना सोमेश्वर में तहरीर देकर आनंद सिंह नाम के एक शख्स द्वारा उसका व्हाट्सएप अकाउंट का एक्सेस लेकर उससे आपत्तिजनक वीडियो व ब्लैकमेलिंग कर फिरौती मांगने की शिकायत की थी। ऐसा न करने पर आरोपित द्वारा महिला व उसके परिवारजनों को जान के मारने की धमकी दी जा रही थी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस की सहायता से पैरामिड संगरुर पंजाब में दबिश देकर आरोपित आनन्द सिंह नेगी (39) निवासी, ग्राम गढवाल, थाना चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

Check Also

नगि सभागार में हुई रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक, अनदेखी पर प्रदेश कार्यकारणी के खिलाफ पास किया निंदा प्रस्ताव

अल्मोड़ा: नगर निगम सभागार में रविवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की आकस्मिक बैठक हुई। शाम 4 …