Breaking News

अल्मोड़ा: निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला ने जारी किया घोषणा पत्र, गिनाई प्राथिमकताएं

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में चुनावी घमासान तेज हो चुका है। सभी दलों के प्रत्याशी तरह तरह के चुनावी वादों के साथ जनता को रिझाने में जुटे हैं। इसी क्रम में अल्मोड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे विनय किरौला ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। जिसमें उन्होंने अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाये जाने, युवाओ के लिए रोजगार का मॉडल विकसित करना समेत ग्रामीण क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया।

अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस नेताओ के पास कोई विजन नही है। इसलिए आज भी क्षेत्र विकास से महरूम है। पहाड़ के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर महानगरों में जाना पड़ रहा है। जबकि अल्मोड़ा पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है। जिससे युवाओ को काफी रोजगार मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि अगर वह विधानसभा में यहाँ से चुने जायेगे तो सबसे पहली प्राथमिकता होगी कि वह अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाकर यहाँ पर पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ाने का काम करेंगे। यही नही उनके द्वारा पार्किंग सीवरेज की समस्याओं को दूर करने तथा हैरिटेज प्वाइंट्स के माध्यम से स्थानीय कलाकार,शिल्पकार को रोजगार से जोड़ने, स्थानीय युवाओं को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में प्राथमिकता देने तथा अल्मोड़ा शहर को मंदिरों का शहर बनाने का संकल्प लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके संकल्प पत्र में अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं,पेयजल सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने तथा विशेषकर महिलाओं और युवाओं को कृषि के साथ जोड़कर रोजगार से जोड़ने की बात पर जोर दिया गया है।

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …