अल्मोड़ा। बुधवार दोपहर के बाद अचानक हुई तेज बारिश ने जमकर तांडव मचाया है। द्वाराहाट क्षेत्र में करीब तीन घंटे से अधिक समय तक हुई मूसलधार बारिश में जहां कई गुरुत्व पेयजल योजना बारिश की भेंट चढ़ गई। वही, बग्वालीपोखर में नाले के तेज बहाव एक आल्टो कार भी बह गई। जिसमें सवार तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ऑल्टो कार संख्या यूके- 04 एई-0327 में वाहन स्वामी व चालक कैलाश जोशी, निवासी रातिघाट नैनीताल और ललित मोहन जोशी व नवीन चंद्र पांडेय तीनों बागेश्वर शादी में शामिल होने जा रहे थे। बग्वालीपोखर बाजार में नाले के तेज बहाव में कार चालक ने नाले को पार कर आगे बढ़ना चाहा। लेकिन नाले के तेज बहाव में कार बहकर करीब सौ मीटर दूर चली गई।
व्यापार मंडल के बलवीर भंडारी ने बताया कि नाले के उफान पर आ जाने से करीब दो घंटे से ज्यादा जाम रहा। कहा कि इस नाले को ठीक करने के लिए लोनिवि से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन विभाग मात्र आश्वासन तक ही सीमित रहा। इससे पूर्व भी नाले से नुकसान हुआ है। लोगों ने नाले को तत्काल ठीक कराने की मांग की है।