अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब लैंडस्लाइड जोन पिछले करीब एक साल से वाहन चालकों, यात्रियों सहित अन्य लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। शनिवार देर शाम पुल से करीब पचास मीटर की दूरी पर खड्ड साइड में क्षतिग्रस्त सड़क का एक हिस्सा टूट गया। इससे हाईवे पर कई घंटों तक वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगा रहा। पहाड़ी की कटिंग कर सड़क चौड़ी करने के बाद रविवार दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।

क्वारब के पास करीब 200 मीटर के हिस्से में डेंजर जोन बना हुआ है। जहां पहाड़ी से रूक-रूक मलबा व बोल्डर गिर रहे है। नदी के बेसमेंट में इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन पहाड़ी का ट्रीटमेंट फिलहाल शुरू नहीं हो पाया है।
कुछ माह पहले पहाड़ी को काटकर चौड़ी की गई सड़क फिर से धंसने लगी है। शनिवार देर शाम सड़क धंसने के बाद पुलिस ने करबला व क्वारब में दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया था। हालांकि, रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है।
रविवार सुबह करीब आठ बजे बाद धंसे हुए हिस्से के पास सड़क चौड़ी कराई गई। करीब तीन घंटे 11 बजे बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। पूरी तरह खतरा होने के बावजूद रात व सुबह के समय कई छोटे वाहन इस मार्ग से गुजरे। लेकिन बड़े वाहन चालकों को सड़क चौड़ी होने तक इंतजार कर पड़ा। कई बड़े वाहन रातभर क्वारब के पास फंसे रहे। क्वारब पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
हल्द्वानी या अन्य जगहों से आएं कई यात्रियों ने पैदल ही चलकर डेंजर जोन को पार किया। वही, वीकेंड होने के चलते हाईवे में दो दिन वाहनों का काफी दबाव रहा। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली समेत कई कई प्रदेशों से आए पर्यटकों को भी समस्या का सामना करना पड़ा।
उधर, सहायक अभियंता एनएच रानीखेत खंड गिरीश पांडेय ने बताया कि खड्ड साइड से सड़क का हिस्सा टूटने से यह समस्या उत्पन्न हुई। पहाड़ी की ओर से सड़क चौड़ी करने के बाद मार्ग में यातायात सुचारू हो चुका है।