अल्मोड़ा। भाजपा सांगठनिक जिला रानीखेत के जिला महामंत्री व 11 साल बेमिसाल अभियान के जिला संयोजक पूरन रजवार ने कहा कि पार्टी संगठन के निर्देश पर जिला रानीखेत के सल्ट, रानीखेत व द्वाराहाट विधान सभा के सभी मण्डलों व बूथों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों व जन कल्याण की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर उन्हें आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
रजवार ने कहा कि अभियान के लिए जिला व मण्डल स्तर पर तैयारी पूरी की जा चुकी है। जिला कार्यशाला का आयोजन कर जिला व मण्डल समितियों का गठन किया जा चुका है। 11 जून को जिला मुख्यालय में प्रेस वार्ता, 12 जून को प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध वर्ग डॉक्टर, अधिवक्ता, इंजीनियर्स, खिलाड़ी, व्यवसाई, उद्योग क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद किया जाएगा। तथा 11 साल की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विकसित भारत संकल्प सभाओं का आयोजन में प्रत्येक मण्डल स्तर पर 200 संख्या की सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केंद्र सरकार की प्रमुख जन कल्याण की योजनाओं को जनता के बीच रखा जाएगा। शक्ति केंद्र मोहल्ला चौपाल के तहत शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर प्रत्येक पंचायत में चौपालों के माध्यम से लोगों के मध्य इस अभियान को पहुंचाया जाना है। 21 जून योग दिवस व 25 जून आपातकाल, काला दिवस का भी बूथ स्तर तक आयोजन करने की योजना है।
रजवार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की यह यात्रा दृढ़ संकल्प, सुशासन और राष्ट्र प्रथम की भावना व विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई है। इन 11 वर्षों में भारत वैश्विक मंच पर जहां नित नई ऊंचाई को प्राप्त कर रहा है। वहीं देश के भीतर भी आम जनमानस में एक सकारात्मक बदलाव लाने में सफल रहा है। सरकार के दूरदर्शी व निर्णायक नेतृत्व क्षमता के चलते भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में निरन्तर आगे बढ़ रहा है जो विकसित भारत के सपने को साकार करने में निर्णायक साबित होगा।