इंडिया भारत न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया है। क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ। हालांकि इसमें कितने लोग हताहत हुए हैं, यह सामने नहीं आया है।
जिस जगह प्लेन गिरा है, वह अहमदाबाद का घनी आबादी वाला इलाका है। रिहायशी एरिया में प्लेन के गिरने से बड़ी जान माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
एहतियात के तौर पर इलाके की सभी सड़कें बंद कर दी गई हैं ताकि राहत और बचाव कार्य में कोई रुकावट न आए। प्लैश क्रैश के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके से मलबे को हटाने ता काम कर रही है। चारों तरफ दहशत का मंजर है।
एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने भी विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज एक दुखद हादसे का शिकार हो गई। इस घटना से प्रभावित सभी लोगों और उनके परिवारों के लिए हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस समय हमारा ध्यान उन सभी लोगों की मदद करने पर है जो इस हादसे में प्रभावित हुए हैं और उनके परिवारों को हर तरह की सहायता देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी इमरजेंसी टीम घटनास्थल पर मौजूद है। जरूरतमंद लोगों को पूरी मदद दी जा रही है। जैसे ही हमें और सही जानकारी मिलेगी, हम आगे अपडेट देते रहेंगे। उन्होंने बताया कि हमने एक इमरजेंसी हेल्प सेंटर शुरू किया है ताकि जिन परिवारों को जानकारी चाहिए, उन्हें मदद मिल सके।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक, एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, उड़ान संख्या AI-171 अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग संवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे।