पहले दिन जिपं के 72 उम्मीदवारों को मिला अपना निशान, पहले चरण के मतदान के लिए आज भी आवंटित होंगे चुनाव चिन्ह
अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव चिन्हों की आवंटन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में पहले चरण में छह और दूसरे चरण में पांच ब्लाकों के पंचायतों में मतदान होगा। सोमवार को ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए संबंधित खंड विकास कार्यालयों तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यालय में चुनाव चिन्ह बांटे गए। जिपं में पहले दिन 72 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन हुआ।
पंचायत चुनाव में मतपत्रों में प्रत्याशी के नाम नहीं होते, ऐसे में प्रत्याशियों को मिलने वाले चुनाव चिन्ह वोटरों के बीच विशेष महत्व रखते हैं। चुनाव चिन्ह हिंदी वर्णमाला के आधार पर बांटे गए। जिपं सदस्य पद में किसी के हाथ उगता सूरज तो कोई केतली व कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह लेकर घर को गया। इसके अलावा कप प्लेट, कलम दवात, कैंची सहित अन्य चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया।
निर्वाचन आयोग की संसोधित अधिसूचना के तहत जिले में पहले चरण में जिन ब्लाकों में चुनाव होगा, उसमें ताकुला, धौलादेवी ताड़ीखेत, भैसियाछाना, लमगड़ा एवं चौखुटिया तथा दूसरे चरण में 28 जुलाई को सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग व द्वाराहाट में वोटिंग होगी।
जिला पंचायत के रिटर्निंग आफिसर अजय कुमार ने बताया कि पहले चरण के लिए जिपं सदस्य के 78 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित होने थे। जिसमें 72 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बांटे गए बाकि छह उम्मीदवारों को मंगलवार यानि आज चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
जिले में जिपं सदस्य के 45 सीटों के लिए 205 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिसमें 15 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अब 190 प्रत्याशी चुनावी रण में है। वही, नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले से चुनाव प्रक्रिया में पशोपेश की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार दो बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटन पर रोक रही। आयोग के नए आदेश के बाद दो बजे बाद चुनाव चिन्ह आंवटित किए गए।