अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज मतदान हो रहा है इसी क्रम में अल्मोड़ा विधानसभा से बड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने खत्याड़ी बूथ संख्या 108 में बीजेपी पर फर्जी वोटिंग करने का आरोप लगाया है।
मनोज तिवारी ने कहा कि वह सुबह से विभिन्न मतदान स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बूथ में पहुंचने के बाद उनके एजेंट द्वारा उन्हें इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस प्रशासन को मामले की शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि एक प्रत्याशी द्वारा किसी मतदाता के वोट पर आपत्ति जताई गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित मतदाता द्वारा अपनी पहचान से संबंधित दस्तावेज दिखाए गए। जिसके बाद उसे मतदान करने दिया गया। लेकिन उन दौरान जो भी प्रत्याशी के एजेंट वहां पर थे उनके द्वारा कोई आपत्ति नही की गई। जबकि बाद में प्रत्याशी द्वारा इस पर आपत्ति जताई गई। जिसके बाद मामले की जांच के लिए आरओ को मौके पर भेजा गया है।