Breaking News

Uttarakhand election 2022: अल्मोड़ा में 5 बजे तक 52.72 फीसदी वोटिंग, मतदान जारी

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। जिले में शाम 5 बजे तक 52.72 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इस बार चुनाव आयोग ने मतदान की अवधि 1 घंटा बढ़ायी है। यानी शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

अल्मोड़ा जिले की सभी 6 विधानसभाओं के 911 पोलिंग बूथों पर मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगो में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। शाम 5 बजे भी मतदान स्थलों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है।

इस बार अल्मोड़ा जनपद की 6 विधानसभा सीटों में कुल 50 प्रत्याशी मैदान हैं। जिसमे कुल 5 लाख 40 हजार 561 मतदाता है।
यहां देखे अब तक का अपडेट-

द्वाराहाट- 52.52 प्रतिशत
सल्ट – 45.40 प्रतिशत
रानीखेत – 49.82 प्रतिशत
सोमेश्वर- 54.73 प्रतिशत
अल्मोड़ा- 57.32 प्रतिशत
जागेश्वर- 54.06 प्रतिशत

कुल मतदान प्रतिशत-
9 बजे तक- 4.30 प्रतिशत
11 बजे तक- 15.08 प्रतिशत
01 बजे तक- 31.90 प्रतिशत
03 बजे तक – 44.62 प्रतिशत
05 बजे तक – 52.72 प्रतिशत

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …